भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का प्रकाशन पार्टी जीवन पाक्षिक वार्षिक मूल्य : 70 रुपये; त्रैवार्षिक : 200 रुपये; आजीवन 1200 रुपये पार्टी के सभी सदस्यों, शुभचिंतको से अनुरोध है कि पार्टी जीवन का सदस्य अवश्य बने संपादक: डॉक्टर गिरीश; कार्यकारी संपादक: प्रदीप तिवारी

About The Author

Communist Party of India, U.P. State Council

Get The Latest News

Sign up to receive latest news

फ़ॉलोअर

मंगलवार, 2 मार्च 2021

उत्तर प्रदेश में जंगलराज

 

अलीगढ़ बालिका की संदिग्ध परिस्थितियो में हत्या की भाकपा ने निन्दा की

भाकपा का प्रतिनिधिमंडल डा॰ गिरीश के नेत्रत्व में कल अलीगढ़ पहुंचेगा

लखनऊ-2 मार्च 2021, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, उत्तर प्रदेश के सचिव मण्डल ने जनपद- अलीगढ़ के अकराबाद के अंतर्गत एक गाँव में बहरी- गूंगी दलित बालिका की संदिग्ध परिस्थितियों में बेहद खौफनाक तरीके से की गयी हत्या पर गहरा दुख और आक्रोश प्रकट किया है। भाकपा ने पीढ़ित परिवार को न्याय दिलाने, उचित मुआबजा  देने और आरोपियों  को शीघ्र जेल के सींखचों के पीछे पहुंचाने की मांग की है।

यहाँ जारी एक प्रेस बयान में भाकपा ने आरोप लगाया कि योगीराज में अपराधों खासकर महिलाओं और बालिकाओं के साथ दरिंदगी की वारदातें थम नहीं पा रही हैं। जिस दिन अलीगढ़ की बालिका को मौत के घाट उतारा  गया उसी दिन पीलीभीत में दुस्साहसी शोहदे एक दलित के घर में घुस गए और परिवार की 19 वर्षीय बेटी से दरिंदगी का प्रयास किया। बचाने को आयी उसकी छोटी बहिन पर भी हमला बोला। हाथरस में पुत्री से छेड़खानी की शिकायत करने वाले पिता को कल गोली से उड़ा दिया गया। जनपद कानपुर देहात में एक सभासद के दो बच्चों और शिक्षक बीबी को जिन्दा जला दिया गया जिसमें दोनों मासूम बच्चों की मौत होगयी।

इससे पूर्व हाथरस, बलरामपुर, उन्नाव, शाहजहाँपुर जैसी तमाम घटनाओं ने प्रदेश की बेटियों और उनके अभिभावकों को झकझोर कर रख दिया है। अपराधिक तत्वों पर काबू पाने में असमर्थ मुख्यमंत्री विपक्ष को विधान सभा के भीतर गुंडों की भांति धमकियाँ देते हैं। यह निंदनीय तो है ही, लोकतन्त्र के लिए भी खतरा है, भाकपा ने कहा है।  

भाकपा राज्य सचिव मंडल अलीगढ़ के घटनास्थल का जायजा लेने और पीढ़िता के परिवार से मिल कर संवेदना व्यक्त करने को कल अपना उच्चस्तरीय प्रतिनिधि मंडल अलीगढ़ भेज रहा है। 3 मार्च को राज्य सचिव डा॰ गिरीश के नेत्रत्व में यह प्रतिनिधि मंडल अलीगढ़ पहुंचेगा।


0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Share |

लोकप्रिय पोस्ट

कुल पेज दृश्य