लखनऊ- 26 अगस्त 2021, भारतीय कम्युनिस्ट
पार्टी के उत्तर प्रदेश राज्य सचिव मंडल की बैठक आज यहां पार्टी के कैसरबाग स्थित कार्यालय
पर संपन्न हुयी। बैठक की अध्यक्षता भारतीय
कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव डा॰ गिरीश ने की। का॰ इम्तेयाज़ अहमद पूर्व विधायक
एवं का॰ अरविंदराज़ स्वरूप ने चर्चा में भाग लिया।
बैठक में मुख्य रूप से जनता खासकर किसान मजदूरों और
नौजवानों के ज्वलंत सवालों पर 1 सितंबर को होने वाले राज्यव्यापी आंदोलन की तैयारियों
की समीक्षा की गयी, राष्ट्रीय जनगणना में जाति को शामिल किए जाने पर गहन चर्चा
हुयी, केन्द्र सरकार द्वारा सरकारी संस्थानों को बेचे जाने पर
रोष जताया गया और विधान सभा चुनावों की तैयारियों पर चर्चा की गयी।
ज्ञात हो कि भाकपा उत्तर प्रदेश की निरंकुश और घोर जनविरोधी
सरकार को सत्ता में वापसी से रोकना चाहती है, अतएव वामपंथी एवं
लोकतांत्रिक शक्तियों की व्यापक एकता चाहती है।
बैठक में वामपंथी दलों के संयुक्त तत्वावधान में 1 सितंबर
को प्रदेश भर में होने वाले जन प्रदर्शन की तैयारियों का जायजा लिया गया। पाया गया
कि पूरे प्रदेश में इस आंदोलन की व्यापक तैयारियां चल रही हैं। यह आंदोलन महंगाई
पर कारगर रोक लगाने, डीजल पेट्रोल रसोई गैस पर लगे
असहनीय टैक्सों को पर्याप्त मात्रा में घटाने, सार्वजनिक उपक्रमों
की बिक्री रोके जाने, हर बेरोजगार को काम दिलाने- मनरेगा में
200 दिन काम और प्रतिदिन 600 रुपये मजदूरी दिलाने, इस तरह की
योजना शहरों में चलाये जाने, दवाओं और खाद्य वस्तुओं के दाम
बांधने, हर व्यक्ति को रुपए 7500/- प्रति माह दिये जाने, खाने की सभी सामग्री किट के रूप में उपलब्ध कराये जाने, टीकाकरण में तेजी लाने, जनता पर बोझ बढ़ाने वाले
बिजली बिल 2021 को वापस लेने, तीन क्रषी क़ानूनों को वापस
कराने, एमएसपी की गारंटी करने, योगी
सरकार द्वारा दमनकारी असंवैधानिक आलोकतांत्रिक रवैया रोके जाने, कानून व्यवस्था को पटरी पर लाने- दलितों अल्पसंख्यकों महिलाओं व अन्य
कमजोर तबकों पर अत्याचार रोके जाने, भ्रष्टाचार पर कारगर रोक
लगाने आदि सवालों पर होने जारहा है।
साथ ही पैगासस कांड की जांच सुप्रीम कोर्ट की
निगरानी में करायी जाये, स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार और
सुधार किया जाये, गरीब बच्चों की पढ़ाई में हुयी हानि की
भरपाई की जाये तथा आंदोलनकारी किसानों से सरकार तत्काल वार्ता करे आदि सवालों को
भी उठाया जाएगा।
ज्ञात हो कि लोकतान्त्रिक जनता दल, उत्तर प्रदेश ने भी वामपंथी दलों के साथ आंदोलन में भागीदारी की घोषणा की
है। स्थानीय स्तर पर कई दलों और सामाजिक समूहों का समर्थन भी आंदोलन को मिल रहा है।
भाकपा राज्य सचिव मंडल ने पार्टी के केन्द्रीय सचिव
मंडल द्वारा दोहराये गये इस रुख का समर्थन किया है कि राष्ट्रीय जनगणना में जाति के
आंकड़े संग्रहीत कर नीतिगत निर्णय लिये जायें।
राज्य सचिव मंडल ने उत्तर प्रदेश विधान सभा के चुनावों
हेतु पार्टी की तैयारियों पर का जायजा भी लिया। पार्टी जनता के हितों की रक्षा हेतु
किए गये संघर्षों और आंदोलनों के आधार पर चुनाव लड़ती है। इसके अतिरिक्त भी जिलों में
तैयारियों हेतु पार्टी कार्यकर्ता और समर्थकों की आम सभाएं करने का निश्चय किया है।
ऐसी एक सभा दिनांक 28 अगस्त को हमीरपुर जनपद के मौदहा में तथा 29 अगस्त को चित्रकूट
में होगी।
इन सभाओं में राज्य सचिव डा॰ गिरीश, सहसचिव का॰ अरविंदराज़ स्वरूप, राष्ट्रीय परिषद के सदस्य
का॰ रामचंद सरस तथा उत्तर प्रदेश नौजवान सभा के प्रदेश संयोजक विनय पाठक आदि संबोधित
करेंगे।
डा॰ गिरीश, राज्य सचिव
भाकपा, उत्तर
प्रदेश मो॰ नं॰ 9412173664, 7055893132
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें