लखनऊ- 25 अगस्त 2021, भारतीय कम्युनिस्ट
पार्टी के राज्य सचिव मंडल ने कहाकि उत्तर प्रदेश में जहरीली शराब से मौतों का सिलसिला
थमने का नाम नहीं ले रहा है। साथ ही प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति भी बद से
बदतर होती जारही है। माफियाराज और गुंडागर्दी पर डींगें हाँकने वाली सरकार इन तत्वों
के सामने पूरी तरह असफल नजर आरही है।
कल ही आगरा जनपद में जहरीली शराब से कम से कम 8 लोगों
की मौत होगयी। गत सप्ताह बुलंदशहर नोएडा एवं अन्य जनपदों में भी कई मौतें हुयीं हैं।
इसके साथ ही हत्या, आत्महत्या, बैंक
लूट, छिनेती, महिलाओं के साथ बलात्कार और
उनकी हत्याओं में भारी उछाल आया है।
राज्य सरकार का ध्यान सुशासन और लोगों के जानमाल की
रक्षा पर न होकर आगामी चुनावों पर केन्द्रित होगया है। जनता परेशान है और शासक दल उससे
जबरिया आशीर्वाद ग्रहण करने में जुटा है। भाकपा ने सरकार से मांग की कि वह प्रदेश के
स्त्री- पुरुषों के जानमाल और सम्मान की रक्षा के लिये ठोस कदम उठाए।
डा॰ गिरीश, राज्य सचिव
भाकपा, उत्तर प्रदेश
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें