भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का प्रकाशन पार्टी जीवन पाक्षिक वार्षिक मूल्य : 70 रुपये; त्रैवार्षिक : 200 रुपये; आजीवन 1200 रुपये पार्टी के सभी सदस्यों, शुभचिंतको से अनुरोध है कि पार्टी जीवन का सदस्य अवश्य बने संपादक: डॉक्टर गिरीश; कार्यकारी संपादक: प्रदीप तिवारी

About The Author

Communist Party of India, U.P. State Council

Get The Latest News

Sign up to receive latest news

फ़ॉलोअर

शनिवार, 17 अप्रैल 2010

महिला आरक्षण विधेयक के समर्थन में मुस्लिम महिलाओं का लखनऊ में धरना

पुरूषवादी ताकतों द्वारा लोकसभा एवं विधानसभाओं में महिलाओं के लिए बहुप्रतीक्षित महिला आरक्षण विधेयक के खिलाफ जारी मुहिम के खिलाफ महिलाओं के मध्य प्रतिक्रिया अब खुले रूप से सामने आने लगी है। लखनऊ में 15 अप्रैल 2010 को मुस्लिम महिलाओं ने लखनऊ के शहीद स्मारक पर महिला आरक्षण विधेयक के समर्थन में धरना आयोजित किया। भारतीय मुस्लिम महिला आन्दोलन का एक बैनर लेकर सैकड़ों महिलाओं ने इस विधेयक को महिलाओं की समानता एवं न्याय के लिए एक शताब्दी से जारी संघर्ष की ऐतिहासिक विजय बताते हुए इसे हर कीमत पर प्राप्त करने के लिए अपनी आवाज को बुलन्द किया। वक्ताओं ने कहा कि यह विधेयक पास होने के बाद ऐसी लोकतंात्रिक प्रक्रिया शुरू होगी जिससे अन्य महिलाओं के साथ साथ मुस्लिम महिलाओं को भी सत्ता में अपनी न्यायपूर्ण हिस्सेदारी मिलेगी। वक्ताओं ने इस विधेयक का विरोध करने वाले राजनेताओं एंव धार्मिक नेताओं को आड़े हाथ लेते हुए कहा यह अन्यायपूर्ण एवं संविधान में निहित भावना का उल्लंघन है। प्रदर्शनकारियों को सम्बोधित करने वाली प्रमुख वक्ता थीं - नाइश हसन, नाज रजा, शहनाज, मुन्नी शरीफ, जहां, बेबी, राबिया, सलमा, सायारा, रहनुमा, हमरून, किश्वर जहां, रूखसाना, नायाब जहां आदि।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Share |

लोकप्रिय पोस्ट

कुल पेज दृश्य