फ़ॉलोअर
रविवार, 18 अप्रैल 2010
at 10:02 pm | 0 comments |
Left Front announces nominees for Kolkata civic polls
Kolkata, April 17 - Mayor Bikash Bhattacharya opted out of the fray as West Bengal's ruling Left Front Saturday released its list of candidates for the May 30 Kolkata civic polls, at which it faces one of its toughest tests after a series of electoral reverses.In an apparent bid to repair its battered image in the 141 Kolkata Municipal Corporation wards, the front has nominated 92 fresh candidates and 65 women, while announcing its candidates for 140 wards. The nominee for ward number 28 will be announced later. 'More than 47 percent of our candidates are women,' announced Left Front chairman Biman Bose. The front, which has been running the board for the last five years, received a setback of sorts with Bhattacharya declining to contest citing personal reasons. Leaders of Left Front major Communist Party of India-Marxist -, who had named him as mayor after the last election, made frantic efforts to persuade the lawyer-turned politician to change his mind realising that the opposition would make a big issue out of his absence. But Bhattacharya stood firm. However, Bose put up a brave face on his absence. 'Before the last elections, he was not even a councillor. After he became a councillor he was elected as mayor for a single term. And he has performed. We have decided not to renominate him as we want to utilise his expertise in legal matters'. Bose declined to name any mayoral candidate, saying the front partners would take a decision after the polls if the combine emerged victorious. That, however, seems an uphill task considering that the opposition candidates had led in a brute majority of the wards in last year's Lok Sabha polls. Apart from the mayor, four mayor-in-council members have also not been renominated. CPI-M candidates would try their luck in 96 wards, followed by Communist Party of India in 14, the Forward Bloc in 11 and the Revolutionary Socialist Party in 10. The minor front partners, including the Rashtirya Janata Dal and the Socialist Party - would fight in the remaining seats.
»» read more
at 9:41 pm | 0 comments | दुष्यंत कुमार
इस नदी की धार में ठंडी हवा आती तो है
इस नदी की धार में ठंडी हवा आती तो है,
नाव जर्जर ही सही, लहरों से टकराती तो है।
एक चिनगारी कही से ढूँढ लाओ दोस्तों,
इस दिए में तेल से भीगी हुई बाती तो है।
एक खंडहर के हृदय-सी, एक जंगली फूल-सी,
आदमी की पीर गूंगी ही सही, गाती तो है।
एक चादर साँझ ने सारे नगर पर डाल दी,
यह अंधेरे की सड़क उस भोर तक जाती तो है।
निर्वचन मैदान में लेटी हुई है जो नदी,
पत्थरों से, ओट में जा-जाके बतियाती तो है।
दुख नहीं कोई कि अब उपलब्धियों के नाम पर,
और कुछ हो या न हो, आकाश-सी छाती तो है।
- दुष्यंत कुमार
»» read more
नाव जर्जर ही सही, लहरों से टकराती तो है।
एक चिनगारी कही से ढूँढ लाओ दोस्तों,
इस दिए में तेल से भीगी हुई बाती तो है।
एक खंडहर के हृदय-सी, एक जंगली फूल-सी,
आदमी की पीर गूंगी ही सही, गाती तो है।
एक चादर साँझ ने सारे नगर पर डाल दी,
यह अंधेरे की सड़क उस भोर तक जाती तो है।
निर्वचन मैदान में लेटी हुई है जो नदी,
पत्थरों से, ओट में जा-जाके बतियाती तो है।
दुख नहीं कोई कि अब उपलब्धियों के नाम पर,
और कुछ हो या न हो, आकाश-सी छाती तो है।
- दुष्यंत कुमार
at 9:36 pm | 0 comments | शील
राह हारी मैं न हारा
थक गए पथ धूल के
उड़ते हुए रज-कण घनेरे।
पर न अब तक मिट सके हैं,
वायु में पदचिन्ह मेरे।
जो प्रकृति के जन्म ही से ले चुके गति का सहारा।
राह हारी मैं न हारा
स्वप्न-मग्ना रात्रि सोई,
दिवस संध्या के किनारे।
थक गए वन-विहग, मृगतरु -
थके सूरज-चाँद-तारे।
पर न अब तक थका मेरे लक्ष्य का ध्रुव ध्येय तारा।
राह हारी मैं न हारा।
- शील
»» read more
उड़ते हुए रज-कण घनेरे।
पर न अब तक मिट सके हैं,
वायु में पदचिन्ह मेरे।
जो प्रकृति के जन्म ही से ले चुके गति का सहारा।
राह हारी मैं न हारा
स्वप्न-मग्ना रात्रि सोई,
दिवस संध्या के किनारे।
थक गए वन-विहग, मृगतरु -
थके सूरज-चाँद-तारे।
पर न अब तक थका मेरे लक्ष्य का ध्रुव ध्येय तारा।
राह हारी मैं न हारा।
- शील
at 9:17 pm | 0 comments | सुमन्त
ओ दिल्ली वाली ताई! खूब बढ़ाओ महंगाई
ओ दिल्ली वाली ताई!
खूब बढ़ाओ महंगाई
ओ दिल्ली वाली ताई!
तेरे ऊपर जो बैठे हैं
हैं तेरे ही तो भाई््?
दिल्ली वालों को दिखलायेगी
तू कैसे कैसे खेल
क्या हुआ जो इस खातिर
निकले जनता का तेल!
जनता का क्या है
जनता तो है हरजाई!
लूट की आंधी खूब चली है
जो लूट सके सो लूट
खेल तमाशा कोई दिखा कर
कोई अंबानी को देकर छूट।
तुम लूटो दिल्ली को
देश को मनमोहन भाई।
जनता अभी कराहेगी
सौ सौ आंसू अभी बहायेगी
खेतों में, खलिहानों में
हाहाकार मौत अभी मचायेगी!
उम्मीद नहीं दूर तलक
होने को कोई सुनवाई।
पर करवट लेना वक्त कभी जो
छिड़ेगा सड़कों पर संग्राम
भूखी नंगी जनता जब उमड़ेगी
गूंजेगा धनपतियों का त्राहिमाम्
तू भी जब चीखेगी -
”मेरा क्या होगा सांई?“
खूब बढ़ाओ महंगाई
ओ दिल्ली वाली ताई
तेरे ऊपर जो बैठे हैं
हैं तेरे ही तो भाई?
- सुमन्त
»» read more
खूब बढ़ाओ महंगाई
ओ दिल्ली वाली ताई!
तेरे ऊपर जो बैठे हैं
हैं तेरे ही तो भाई््?
दिल्ली वालों को दिखलायेगी
तू कैसे कैसे खेल
क्या हुआ जो इस खातिर
निकले जनता का तेल!
जनता का क्या है
जनता तो है हरजाई!
लूट की आंधी खूब चली है
जो लूट सके सो लूट
खेल तमाशा कोई दिखा कर
कोई अंबानी को देकर छूट।
तुम लूटो दिल्ली को
देश को मनमोहन भाई।
जनता अभी कराहेगी
सौ सौ आंसू अभी बहायेगी
खेतों में, खलिहानों में
हाहाकार मौत अभी मचायेगी!
उम्मीद नहीं दूर तलक
होने को कोई सुनवाई।
पर करवट लेना वक्त कभी जो
छिड़ेगा सड़कों पर संग्राम
भूखी नंगी जनता जब उमड़ेगी
गूंजेगा धनपतियों का त्राहिमाम्
तू भी जब चीखेगी -
”मेरा क्या होगा सांई?“
खूब बढ़ाओ महंगाई
ओ दिल्ली वाली ताई
तेरे ऊपर जो बैठे हैं
हैं तेरे ही तो भाई?
- सुमन्त
at 9:00 am | 0 comments |
Shashi Tharoor's behaviour unbecoming of a minister – CPI
According to a news published in Today's Times of India on page 7, CPI on Saturday demanded dismissal of Shashi Tharoor. "Tharoor's behaviour is unbecoming of a minister and out of tune with Indian politics". CPI leader Gurudas Dasgupta said.
»» read more
सदस्यता लें
संदेश (Atom)
मेरी ब्लॉग सूची
-
CUT IN PETROL-DIESEL PRICES TOO LATE, TOO LITTLE: CPI - *The National Secretariat of the Communist Party of India condemns the negligibly small cut in the price of petrol and diesel:* The National Secretariat of...6 वर्ष पहले
-
No to NEP, Employment for All By C. Adhikesavan - *NEW DELHI:* The students and youth March to Parliament on November 22 has broken the myth of some of the critiques that the Left Parties and their mass or...8 वर्ष पहले
-
रेल किराये में बढोत्तरी आम जनता पर हमला.: भाकपा - लखनऊ- 8 सितंबर, 2016 – भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव मंडल ने रेल मंत्रालय द्वारा कुछ ट्रेनों के किराये को बुकिंग के आधार पर बढाते चले जाने के कदम ...8 वर्ष पहले
Side Feed
Hindi Font Converter
Are you searching for a tool to convert Kruti Font to Mangal Unicode?
Go to the link :
https://sites.google.com/site/technicalhindi/home/converters
Go to the link :
https://sites.google.com/site/technicalhindi/home/converters
लोकप्रिय पोस्ट
-
The Central Secretariat of the Communist Party of India (CPI) has issued the following statement to the press: The Communist Party of India ...
-
अंतर्राष्ट्रीय रंगमंच संस्थान (यूनेस्को), पेरिस अंतर्राष्ट्रीय रंगमंच दिवस की 50वीं वर्षगाँठ - 27 मार्च, 2012 - पर जॉन मायकोविच अभिनेता व ...
-
लखनऊ 12 दिसम्बर। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का 21वाँ राज्य सम्मेलन 16 से 18 दिसम्बर 2011 को अलीगढ़ के हबीब गार्डन में सम्पन्न होगा, जिसमें पूर...
-
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की राज्य कार्यकारिणी ने आगामी लोकसभा चुनावों में आरएसएस एवं उसके द्वारा नियंत्रित भाजपा को हराने को वामपंथी,...
-
लखनऊ 17 सितम्बर। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की राज्य मंत्रिपरिषद की एक आपात्कालीन बैठक राज्य सचिव डा. गिरीश की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। ...
-
National Executive (24th May 2011) adopted the following norms for the allotment of MP Lad funds by CPI Members of Parliament Earlier Memb...
-
इंटरनेशनल थियेटर इंस्टीट्यूट (यूनेस्को),पेरिस विश्व रंगमंच दिवस संदेश : 27 मार्च, 2011 मानवता की सेवा में रंगमंच जेसिका ए. काहवा ...
-
समानुपातिक चुनाव प्रणाली और बुनियादी चुनाव सुधार लागू कराने को वामपंथी लोकतान्त्रिक दल अभियान तेज करेंगे। वाम कन्वेन्शन संपन्न लखनऊ- 20...
-
उत्तर प्रदेश में जहरीली शराब से मौतों पर भाकपा ने रोष जताया निर्वाचन आयोग से कड़ी से कड़ी कार्यवाही की मांग की लखनऊ- 13 मार्च , 2019- ...
-
प्रकाशनार्थ ( लखनऊ से दिनांक- 7 अगस्त 2019 को जारी )-- जम्मू एवं कश्मीर पर वामपंथी पार्टियों का संयुक्त बयान जम्मू एवं कश्मीर क...