बुलडोजरराज- पुलिसराज की देन है चंदौली में दबिश के दौरान युवती की हत्या
भाकपा कड़े शब्दों में भर्त्सना करती है- घटनास्थल पर भेजेगी
अपना प्रतिनिधिमंडल
लखनऊ- 3 मई 2022, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) के उत्तर प्रदेश राज्य सचिव मण्डल ने जनपद- चंदौली के थाना- सैयदराजा अंतर्गत
मनराजपुर गांव में पुलिस दबिश के दौरान युवती की हत्या को राज्य सरकार की कार्यप्रणाली
और इसके तहत प्रदेश के बुलडोजर राज- पुलिसराज में तब्दील होने का परिणाम बताया है।
भाकपा ने घटना की कड़े शब्दों में निन्दा कराते हुये दोषी पुलिसजनों को जेल के सींखचों
के पीछे पहुंचाने की मांग की है।
यहां जारी एक प्रैस बयान में भाकपा राज्य सचिव डा॰ गिरीश ने
सवाल किया कि जब वांच्छित यादव युवक को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी थी तो दोबारा और उस
समय दबिश देने का क्या औचित्य था, जब घर में सिर्फ दो युवतियाँ ही थीं? युवतियों के साथ गंभीर रूप से मारपीट करके पुलिस आखिर क्या हासिल करना चाहती
थी? सच तो यह कि राज्य सरकार पुलिस के जरिये भय और आतंक का माहौल
बनाए रखना चाहती है ताकि उसकी असफलताओं के विरूध्द लोग उठ खड़े न हों। जो पुलिस अपराधों
को रोक नहीं पा रही है और सामूहिक हत्याकांडों तक के खुलासे कर नहीं पा रही है वही
पुलिस निर्दोषों लोगों यहां तक कि बेटियों तक की हत्या से बाज नहीं आरही है।
भाकपा ने आरोप लगाया कि घटना के विरोध में आवाज उठाने वाले ग्रामीणजनों
पर आरोप लगा कर पुलिस उनमें दहशत पैदा करना चाहती है ताकि न्याय का गला घौंटा जा सके।
अतएव पुलिस के आला अधिकारी ग्रामीणों के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज होने की बात कर रहे हैं।
अतएव जरूरी है कि वहाँ के आला पुलिस अधिकारी हटाये जायें और घटना की जांच उच्च न्यायालय
की देखरेख में करायी जाये। अन्याय के विरूध्द आवाज उठाने वाले ग्रामीणों को यदि फँसाने
की कोशिश की गयी तो भाकपा इसका कड़ा विरोध करेगी।
भाकपा राज्य सचिव मंडल ने घटनास्थल पर पार्टी का प्रतिनिधिमंडल
भेजने का निर्णय लिया है ताकि वह जमीनी स्तर पर पड़ताल कर अपनी रिपोर्ट राज्य केन्द्र
को दे सके। प्रतिनिधिमंडल से पीड़ित परिवार से भेंट कर उनका दुख दर्द भी साझा करेगा।
प्रतिनिधिमंडल में भाकपा राज्य काउंसिल सदस्य का॰ आरके शर्मा, आल इंडिया
ट्रेड यूनियन कांग्रेस के प्रांतीय सचिव का॰ अजय मुखर्जी एवं अखिल भारतीय नौजवान सभा
के नेता और राबर्ट्सगंज विधान सभा क्षेत्र से भाकपा के प्रत्याशी रहे का॰ विजय शंकर
यादव आदि प्रमुख रूप से रहेंगे।
डा॰ गिरीश, राज्य सचिव
भाकपा, उत्तर प्रदेश