जो भूखा था जो नंगा था अब गुस्सा उसको आया है।
रोके तो कोई हमको जरा सारा संसार हमारा है
सारा संसार हमारा है, सारा संसार हमारा है।
हम मेहनत से मजदूरी से धन-दौलत पैदा करते है,
फिर लाठी गोली खाते है और उल्टे भून्खो मरते है।
हो ऐसा चौपट राज ख़तम, सारा संसार हमारा है,
सारा संसार हमारा है, सारा संसार हमारा है।
तामीरे है खैराते है और तीरथ हज भी होते है
यूँ खून के धब्बे दमन से ये दौलत वाले धोते है।
हम दान के टुकड़े खाएं क्यो, सारा संसार हमारा है,
सारा संसार हमारा है, सारा संसार हमारा है।
हम दुनिया नई बनायेंगे, हम बस्ती नई बसायेंगे,
पूंजीपतियों, सामंतों को सब मिल मार भगायेंगे।
क्यों जनता राज न हो कायम सारा संसार हमारा है,
सारा संसार हमारा है, सारा संसार हमारा है।