‘अग्निपथ’ योजना को फौरन
रद्द किया जाये, रिक्तियों को मौजूदा प्रक्रिया से तत्काल भरा जाये:
भाकपा
लखनऊ- 17 जून 2022, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, उत्तर प्रदेश के राज्य सचिव मंडल ने सेना को छोटी और युवा बनाने के नाम पर
‘अग्निपथ’ नाम की नयी योजना को लागू करने
के कदम को सिरे से खारिज कर दिया है।
यहां जारी एक प्रेस बयान में कहा गया है कि भाकपा महसूस करती
है कि सैनिकों की मौजूदा सेवा शर्तों और अनुशासन में किया जाने वाला कोई भी बदलाव देश
की सुरक्षा और संप्रभुता को हानि पहुंचाएगा। सरकारी राजस्व के व्यय से संपूर्ण प्रशिक्षण
पाने के बाद संविदा पर नियुक्ति एवं अल्पकालिक रोजगार न केवल सेवाओं की गुणवत्ता को
प्रभावित करेगा, अपितु प्रशिक्षित युवाओं के भविष्य को भी हानि पहुंचायेगा। 4 साल
बाद वापस आने के बाद उन्हे उपयुक्त रोजगार पाना कठिन ही नहीं असंभव हो जाएगा।
भाकपा ने ‘अग्निपथ’ को लेकर युवाओं
के आक्रोश को स्वाभाविक बताते हुये उनकी मांगों को सामयिक और न्यायोचित बताया है। पार्टी
ने लोकतान्त्रिक ढंग से आवाज उठाने की सलाह युवाओं को दी है।
भाकपा ने सरकार को सुरक्षा बलों में भर्ती अथवा पदोन्नति के
मौजूदा ढांचे में किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ न करने की चेतावनी दी है।
भाकपा मांग करती है कि ‘अग्निपथ’ योजना को तत्काल रद्द किया जाये और मौजूदा रिक्तियों को मौजूद प्रक्रिया से
ही फौरन भरा जाये।
डा॰गिरीश, राज्य सचिव
भाकपा, उत्तर प्रदेश