भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का प्रकाशन पार्टी जीवन पाक्षिक वार्षिक मूल्य : 70 रुपये; त्रैवार्षिक : 200 रुपये; आजीवन 1200 रुपये पार्टी के सभी सदस्यों, शुभचिंतको से अनुरोध है कि पार्टी जीवन का सदस्य अवश्य बने संपादक: डॉक्टर गिरीश; कार्यकारी संपादक: प्रदीप तिवारी

About The Author

Communist Party of India, U.P. State Council

Get The Latest News

Sign up to receive latest news

फ़ॉलोअर

शुक्रवार, 7 जनवरी 2022

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022

#भाकपा ( सीपीआई ) नेताओं की विपक्षी नेता से भेंट संबंधी मीडिया खबरों पर भाकपा ने खंडन जारी किया
#उत्तर प्रदेश में भाकपा प्रत्याशियों की पहली सूची शीघ्र।

लखनऊ- 7 जनबरी 2022, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ( CPI ) के उत्तर प्रदेश राज्य सचिव मंडल ने मीडिया के कतिपय हिस्सों में प्रकाशित उस खबर का खंडन किया है जिसमें कहा गया है कि भाकपा ( CPI ) के केन्द्रीय और राज्य के नेताओं ने एक दल के नेता से भेंट की और उनसे कहाकि उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव में उस नेता विशेष के नेत्रत्व में ही लोकतन्त्र सशक्त रह सकता है और वे ( नेता विशेष ) और उनकी सोच ही सांप्रदायिक और अधिनायकशाही ताकतों को ध्वस्त कर सकती है।
यहां जारी एक प्रेस बयान में भाकपा ( सीपीआई ) राज्य सचिव मंडल ने कहाकि मीडिया ने जिस रूप में यह खबर प्रकाशित की है उससे भाकपा की कतारों, उसके शुभचिंतकों और अन्य राजनैतिक हल्कों में भ्रम की स्थिति उत्पन्न हुयी है, अतएव भाकपा स्पष्ट करना चाहती है कि उसके किसी केन्द्रीय अथवा राज्य के नेता ने इस दरम्यान उत्तर प्रदेश के चुनावों को लेकर किसी गैर- वामपंथी दल के नेता से कोई भेंट नहीं की है। फिर उत्तर प्रदेश के चुनावी परिद्रश्य पर चर्चा और किसीको सर्टिफिकेट थमाने का प्रश्न कहां उठता है?
उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनावों संबंधी रणनीति के बारे में भाकपा राज्य सचिव मंडल ने कहाकि वह बार बार कहता रहा है कि घोर जनविरोधी, अलोकतांत्रिक, सांप्रदायिक और फासीवाद की ओर बढ़ रही भाजपा और उसके नेत्रत्व में चल रहे एनडीए को उत्तर प्रदेश में शिकस्त देना बेहद जरूरी है। परन्तु यह कठिन लक्ष्य किसानों कामगारों और शोषित पीड़ित जनता के जीवन को संकट में डालने वाले मुद्दों पर सोद्देश्य आंदोलनों तथा वामपंथी, धर्मनिरपेक्ष एवं लोकतान्त्रिक शक्तियों की व्यापक और कार्यक्रम आधारित एकता से ही हासिल किया जा सकता है। 
यद्यपि ऐसी एकता स्वरूप ग्रहण नहीं कर पायी है, फिर भी भाकपा ऐसी एकता के लिए निरंतर प्रयास करती रही है और करती रहेगी, भाकपा राज्य सचिव मंडल ने ज़ोर देकर कहा है। 
गत दिन लखनऊ में संपन्न भाकपा राज्य कार्यकारिणी बैठक में उत्तर प्रदेश में समान विचारधारा वाले दलों के साथ मिल कर लगभग 60 विधान सभा सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारने का फैसला लिया गया है।
इन दलों से बात कर भाकपा प्रत्याशियों की पहली सूची शीघ्र जारी की जायेगी।
डा॰ गिरीश, राज्य सचिव
भाकपा, उत्तर प्रदेश
»»  read more
Share |

लोकप्रिय पोस्ट

कुल पेज दृश्य