प्रेस नोट
लखनऊ- 22 जुलाई 2023, भारतीय
कम्युनिस्ट पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य तथा उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश एवं राजस्थान के प्रभारी डा॰ गिरीश ने इन राज्यों में भाकपा की
चुनावी तैयारियों के संबन्ध में निम्न प्रेस नोट जारी किया है।
भाजपा को हराने तथा विधान सभाओं
और लोक सभा में पर्याप्त प्रतिनिधित्व पहुंचाने के लक्ष्य के साथ चुनावी तैयारियों
में जुटी भाकपा
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ( CPI ) की राष्ट्रीय परिषद ने
शीघ्र होने वाले पाँच राज्यों के विधान सभा और अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनावों
की तैयारियों में जुटने का फैसला लिया है।
हाल ही में ( 14 से 16 जुलाई ) नई दिल्ली में संपन्न पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में 2023 में
होने वाले पाँच राज्यों- राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलांगाना एवं मिज़ोरम विधान सभाओं तथा 2024 में होने वाले लोक सभा चुनावों
में भाजपा को हराने तथा विधान सभाओं और लोक सभा में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का प्रतिनिधित्व
हासिल करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
इस संबन्ध में जानकारी देते हुये भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की
राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य डा॰ गिरीश ने बताया कि राष्ट्रीय परिषद ने सभी राज्य
इकाइयों को निर्देश दिया है कि वे अपनी चुनावी तैयारियों को तेज करें और चुनाव क्षेत्रों
और प्रत्याशियों की सूची तैयार करें। उन्हें चुनावी मशीनरी तैयार करने और फंड एकत्रित
करने के निर्देश भी जारी किए गए हैं।
डा॰ गिरीश जो कि केन्द्र की ओर से उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश
एवं राजस्थान के प्रभारी हैं, ने बताया कि तीनों ही राज्यों में
भाकपा पहले ही इलैक्शन मोड में आ चुकी है। उत्तर प्रदेश में भाकपा मुद्दों पर आंदोलनों
के अतिरिक्त क्षेत्रीय कार्यकर्ता बैठकें आयोजित कर रही है और 12 अगस्त को चित्रकूट
में विशाल रैली का आयोजन किया जा रहा है। वहीं 12 एवं 13 अगस्त को होने जा रही राज्य
काउंसिल की दो दिवसीय बैठक में सीटों को चिन्हित करने, फंड इकट्ठा
करने तथा वामपंथी जनवादी दलों के साथ बने साझा कार्यक्रमों को सफल बनाने की रणनीति
पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।
मध्य पदेश और राजस्थान जहां इसी वर्ष विधान सभा चुनाव होने वाले
हैं में लड़ी जाने वाली सीटों को चिन्हित किया जा चुका है और कई जगह प्रत्याशी भी तय
किए जा चुके हैं। दोनों ही राज्यों में चुनाव लड़े जाने वाले जिलों में तैयारियों के
संबन्ध में जिला काउंसिलों की बैठकें हो रही हैं और फंड एकत्रित करने का आह्वान किया
गया है। दोनों ही राज्यों मे कई स्थानों पर क्षेत्रीय रैलियाँ आयोजित की गईं हैं और वामपंथी जनवादी दलों के साथ बैठकें
कर संयुक्त रणनीतियां बनाई गईं हैं। चुनावी तैयारियों को धार देने को शीघ्र ही दोनों
राज्यों में राज्य काउंसिल बैठकें आयोजित की जाएंगी।
डा॰ गिरीश, सदस्य राष्ट्रीय कार्यकारिणी
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी