भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का प्रकाशन पार्टी जीवन पाक्षिक वार्षिक मूल्य : 70 रुपये; त्रैवार्षिक : 200 रुपये; आजीवन 1200 रुपये पार्टी के सभी सदस्यों, शुभचिंतको से अनुरोध है कि पार्टी जीवन का सदस्य अवश्य बने संपादक: डॉक्टर गिरीश; कार्यकारी संपादक: प्रदीप तिवारी

About The Author

Communist Party of India, U.P. State Council

Get The Latest News

Sign up to receive latest news

फ़ॉलोअर

मंगलवार, 10 जनवरी 2012

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, उत्तर प्रदेश द्वारा चुनाव कोष की अपील

24 दिसम्बर 2011 को भारत निर्वाचन आयोग में जिन पांच राज्यों में विधान सभा के चुनावों की घोषणा की है, उसमें उत्तर प्रदेश शामिल है। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी अन्य वामपंथी दलों तथा जनता दल (सेकुलर) के साथ मिलकर विधान सभा चुनाव लड़ने का फैसला किया है। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी लगभग 55 प्रत्याशियों को चुनाव में उतारने का फैसला किया है।
उत्तर प्रदेश में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का राज्य सम्मेलन कुछ ही दिनों पूर्व अलीगढ़ में सम्पन्न हुआ था। सम्मेलन की सांगठनिक गतिविधियों के कारण हम चुनाव फण्ड एकत्रित नहीं कर सके। चुनाव की गतिविधियां शुरू हो चुकी हैं।
अस्तु हम अपने साथियों एवं सहयोगियों से अनुरोध करते हैं कि -
    अलीगढ़ सम्मेलन के निर्देशों के अनुसार राज्य मंत्रिपरिषद के सदस्य दस हजार रूपये, राज्य कार्यकारिणी के सदस्य पांच हजार रूपये तथा राज्य कौंसिल एवं कंट्रोल कमीशन के सदस्य दो हजार रूपये के हिसाब से राज्य केन्द्र को लौटती डाक से भेजना सुनिश्चित करें।
    जो जिले चुनाव नहीं लड़ रहे हैं, वे तुरन्त चुनाव कोष एकत्रित करने के लिए अभियान स्थानीय सुविधा के अनुसार चला कर एकत्रित समस्त धनराशि राज्य केन्द्र को भेज दें।
    पार्टी के सहयोगियों से अनुरोध है कि वे यथाशक्ति अधिक से अधिक धनराशि यथाशीघ्र पार्टी के राज्य केन्द्र को प्रेषित कर हमारा सहयोग करें।
    पार्टी आम जनता से भी आर्थिक सहयोग की अपील करती है।
धनराशि भेजने के लिए पार्टी के साथी एवं सहयोगी उसे सीधे यूनियन बैंक आफ इंडिया, क्लार्कस अवध शाखा लखनऊ के खाता संख्या 353302010017252 में जमा कर सकते हैं अथवा आरटीजीएस अथवा एनईएफटी के जरिये इस खाते में जमा करने के लिए अपने बैंक में आवेदन कर सकते हैं। आरटीजीएस/एनईएफटी के लिए खाता संख्या यही रहेगा, खाते के नाम की जगह ”कम्युनिस्ट पार्टी आफ इंडिया, यू. पी. स्टेट कौंसिल“ तथा पता 22 - कैसरबाग, लखनऊ लिखे तथा बैंक के आईएफएससी कोड UBIN0535338 का जिक्र करें।
विधान सभा चुनाव पार्टी के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं और राज्य केन्द्र संचालन के लिए हमें कम से कम बीस लाख रूपयों की जरूरत है। हम विश्वास करते हैं कि हमारे सभी साथी तथा सहयोगी इस मौके पर हमारी अधिक से अधिक मदद करेंगे।
मदद भेजने वाले साथी हमारे कार्यालय के फोन संख्या 0522-2622844 एवं 2624943 पर धन जमा करने अथवा भेजने की सूचना देते हुए कार्यालय सचिव को अपना नाम एवं पता अवश्य नोट करा दें जिससे हमारे द्वारा रसीद जारी की जा सके।

(डा. गिरीश)
राज्य सचिव

1 comments:

बेनामी ने कहा…

चुनाव सिर पर हैं. हर बार की तरह इस बार भी कृषि और कृषकों की समस्याओं को मुद्दा बनाया जाएगा, लेकिन जैसे ही चुनाव खत्म होगा, सारी बातें फिर से भुला दी जाएंगी. ch.sanjeev tyagi (kutabpur waley)
33,gazawali roorkee road
muzaffar nagar u.p
09457392445,08802222211,09760637861

एक टिप्पणी भेजें

Share |

लोकप्रिय पोस्ट

कुल पेज दृश्य