भाकपा ने
हत्या के आरोप में पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार करने और
न्यायिक जांच
की मांग की
लखनऊ- 21 अक्तूबर 2021, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के उत्तर प्रदेश राज्य सचिव मंडल ने आगरा में वाल्मीकि
युवक की पुलिस द्वारा हत्या पर गहरा रोष जताते हुये इसकी कड़े शब्दों में निंदा की है।
पार्टी ने सभी दोषी पुलिसकर्मियों को हत्या के अभियोग में गिरफ्तार करने और पीड़ित परिवार
को रुपए एक करोड़ मुआबजा दिये जाने, पीड़ित परिवार के एक को नौकरी
दिये जाने तथा घटना की जांच सर्वोच्च न्यायालय से कराने की मांग की है।
एक प्रेस बयान में भाकपा राज्य सचिव डा॰ गिरीश ने कहाकि
उत्तर प्रदेश सरकार हत्या और दमन की सरकार बन कर रह गयी है। हर दिन प्रदेश में किसी
न किसी मजदूर, किसान, दलित, महिला अथवा व्यापारी की हत्या पुलिस या भाजपा पोषित माफियाओं के हाथों होरही
है। ऊपर से प्रधानमंत्री डींगें हांक गए हैं कि यूपी में माफिया माफी मांग रहा है।
सच कहा जाये तो यूपी जंगलराज में तब्दील होचुका है। थाने में हुयी चोरी के सबूत मिटाने
को थाना पुलिस ने यह जघन्य कांड कर डाला। सच तो यह है कि मुख्यमंत्री ने पुलिस को शासन
का बेलगाम गिरोह बना रखा है।
भाकपा राज्य सचिव ने कहाकि पार्टी राज्य केन्द्र ने
भाकपा की जिला आगरा कमेटी को निर्देश दिया है कि पुलिस प्रताड़ना के शिकार वाल्मीकि
परिवार को न्याय दिलाने के लिये हर संभव प्रयास करें।
डा॰ गिरीश, राज्य सचिव
भाकपा, उत्तर प्रदेश
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें