भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का प्रकाशन पार्टी जीवन पाक्षिक वार्षिक मूल्य : 70 रुपये; त्रैवार्षिक : 200 रुपये; आजीवन 1200 रुपये पार्टी के सभी सदस्यों, शुभचिंतको से अनुरोध है कि पार्टी जीवन का सदस्य अवश्य बने संपादक: डॉक्टर गिरीश; कार्यकारी संपादक: प्रदीप तिवारी

About The Author

Communist Party of India, U.P. State Council

Get The Latest News

Sign up to receive latest news

फ़ॉलोअर

सोमवार, 18 अप्रैल 2022

Press Note of CPI


उत्सवों की आड़ में की जारही भड़कावे की कारगुजारियाँ पूर्व नियोजित: भाकपा

लखनऊ- 18 अप्रैल 2022, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव मंडल ने इस बात पर गहरी चिन्ता जताई है कि हाल के दिनों में भाजपा और संघ परिवार ने धर्म के नाम पर हिंसा का खुला खेल खेला हुआ है। पांच राज्यों के चुनावों में चार में सत्ता हथियाने के बाद यह सांप्रदायिक तांडव और अधिक भयावह रूप से सामने आया है।

भाकपा ने कहा होली के अतिरिक्त हिन्दू धार्मिक उत्सवों को लोग निजी तौर पर मनाते चले आ रहे हैं। लेकिन इस बार अचानक इन उत्सवों को भीड़ के उत्सवों में बदल दिया गया है। पूर्व नियोजित तरीके से संघ के आनुषांगिक संगठन शस्त्रों, भयावह आवाज वाले ध्वनि विस्तारकों (डीजे) और अवांच्छित नारों के साथ एक समुदाय के धर्मस्थलों के इर्द गिर्द अवांच्छित गतिविधियां कर उकसावे पैदा कर रहे हैं। परिणामस्वरूप उत्तर प्रदेश सहित तमाम जगहों पर आपसी टकराव होते होते बचे हैं तो कई जगह हिंसक झड़पें तक हुयी हैं।

इन भड़काऊ और राजनीति से प्रेरित आयोजनों में आम हिन्दू समुदाय भाग नहीं ले रहा। लेकिन बजरंग दल आदि संगठन सुनियोजित तरीके से इनमें दलित- पिछड़े वर्ग के बेरोजगारों को धर्म की घुट्टी पिला कर उद्वेलित करके ला रहे हैं और उन्हें सांप्रदायिकता के लिए ईंधन के तौर पर स्तेमाल कर रहे हैं। पुलिस प्रशासन सत्ता के दवाबों में काम कर रहा है और स्थितियों से पेशेवर तरीकों से निपटने में अक्षम पा रहा है। यह जांच का विषय है कि इन आयोजनों में व्यय किया जा रहा भारी मात्रा में धन किन स्रोतों से आ रहा है।

कमरतोड़ महंगाई, सीमाएं लांघ चुकी बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, बलात्कार और अपराधों की बाढ़ और गैर कानूनी प्रशानिक अत्याचारों से आम जन का ध्यान हटाने के उद्देश्य से भी यह सब किया जा रहा है।

शांति की बात करने वालों को शारीरिक रूप से और सोशल मीडिया के जरिये प्रताड़ित किया जा रहा है। कुछेक चेनलों और अखबारों को छोड़ कर अधिकांश मीडिया भी घटनाओं को निष्पक्ष रूप से पेश करने के बजाय समुदाय विशेष को निशाना बना रहा है। यह हालत तब है जब मीडियाकर्मियों को भी फासिस्टी दमनचक्र का निशाना बनाया जा रहा है।

भाकपा ने कहा राजनीतिक उद्देश्यों से समाज को बांटने की इन कोशिशों से सारा देश चिंतित है। देश के 13 राजनैतिक दलों ( उत्तर प्रदेश की दो बड़ी पार्टियां शामिल नहीं ) ने संयुक्त बयान जारी कर अशांति और विभाजन पैदा करने वाली गतिविधियों पर चिन्ता जताई है और आमजन से शांति बनाए रखने की अपील की है।

भाकपा के उत्तर प्रदेश राज्य सचिव मंडल ने सभी से शांति और भाईचारा बनाने की अपील की है और अपने समस्त कार्यकर्ताओं और इकाइयों से अपील की है कि वे दलितों वंचितों और कमजोरों को शिक्षित कर समरसता बनाये रखने को प्रेरित करें।

डा॰ गिरीश, राज्य सचिव

भाकपा , उत्तर प्रदेश

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Share |

लोकप्रिय पोस्ट

कुल पेज दृश्य