भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का प्रकाशन पार्टी जीवन पाक्षिक वार्षिक मूल्य : 70 रुपये; त्रैवार्षिक : 200 रुपये; आजीवन 1200 रुपये पार्टी के सभी सदस्यों, शुभचिंतको से अनुरोध है कि पार्टी जीवन का सदस्य अवश्य बने संपादक: डॉक्टर गिरीश; कार्यकारी संपादक: प्रदीप तिवारी

About The Author

Communist Party of India, U.P. State Council

Get The Latest News

Sign up to receive latest news

फ़ॉलोअर

बुधवार, 4 मई 2022

उत्तर प्रदेश: रामराज्य जब ऐसा है तो रावण राज को कोसने का क्या मतलब

 


ललितपुर बलात्कार कांड से आक्रोशित और विचलित है आम जनता: भाकपा

बड़ा सवाल- रक्षक ही भक्षक बने हैं तो न्याय मांगने आखिर कहाँ जायें पीड़िताएं

घटना को लेकर भाकपा की झांसी मंडल की जिला इकाइयां 6 मई को जिला केन्द्रों पर ज्ञापन देंगी

लखनऊ- 4 मई 2022, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव मंडल ने ललितपुर बलात्कार कांड पर गहरी चिंता जताई है। पार्टी ने पीड़िता और उसके परिवार के साथ गहरी सहानुभूति जताई है। जघन्यतम घटना की कड़े से कड़े शब्दों में निन्दा करते हुये सभी दोषियों को तत्काल गिरफ्तार कर रासुका लगाने की मांग की है। साथ ही मांग की है कि सरकार प्रायश्चित के बतौर पीड़िता को रुपये एक करोड़ रुपये तत्काल हस्तांतरित करे।

यहां जारी प्रेस बयान में राज्य सचिव डा॰ गिरीश ने कहा कि चंदौली में पुलिस द्वारा घर में घुस कर युवती की हत्या की खबर की स्याही सूखी भी नहीं थी कि यूपी पुलिस के इंस्पेक्टर ने बलात्कार पीड़िता से ही बलात्कार न केवल मानवता को तार तार कर दिया अपितु संपूर्ण कानून व्यवस्था की शैतानियत और पंगुता को नंगा कर दिया है। पुलिस द्वारा थाने में हुयी इस दिल दहलाने वाली घटना से विचलित जनता सवाल कर रही है कि अब प्रताड़ित महिला और बालिकाएं न्याय पाने को कहां जायें? लोग कह रहे हैं, जो रामराज्य में हो रहा है वह तो रावण राज में भी नहीं हुआ।

भाकपा ने अफसोस जताया कि जब यूपी की कानून- व्यवस्था की हालत और पुलिस ही भय पैदा कर रही है, सूबे के मुख्यमंत्री हिमालय की वादियों में मौज ले रहे हैं। बेईमानों के बगल में बैठ कर लोगों को सद- आचरण के उपदेश दे रहे हैं। भाकपा ने सवाल किया कि बाबा का बुलडोजर दुराचारी और हत्यारी पुलिस के प्रति खामोश क्यों है? भाकपा ने चेतावनी दी कि कानून व्यवस्था के हालातों में तत्काल सुधार न लाया गया सरकार को तीखी जन- कार्यवाहियों से रूबरू होना होगा। भाकपा राज्य सचिव मंडल के आह्वान पर सभी दोषियों की गिरफ्तारी, उन पर रासुका लगाने और पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग को लेकर भाकपा की झांसी मंडल की इकाइयां 6 मई को जिला केन्द्रों पर ज्ञापन देंगी।

डा॰ गिरीश, राज्य सचिव

भाकपा, उत्तर प्रदेश

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Share |

लोकप्रिय पोस्ट

कुल पेज दृश्य