भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का प्रकाशन पार्टी जीवन पाक्षिक वार्षिक मूल्य : 70 रुपये; त्रैवार्षिक : 200 रुपये; आजीवन 1200 रुपये पार्टी के सभी सदस्यों, शुभचिंतको से अनुरोध है कि पार्टी जीवन का सदस्य अवश्य बने संपादक: डॉक्टर गिरीश; कार्यकारी संपादक: प्रदीप तिवारी

About The Author

Communist Party of India, U.P. State Council

Get The Latest News

Sign up to receive latest news

फ़ॉलोअर

बुधवार, 27 दिसंबर 2023

वोटों के लिए राज्य संस्था को धर्म से संबद्ध कर दिया है संघ और भाजपा ने : भाकपा ने उठाए सवाल


#सरकारी स्तर पर धार्मिक क्रियायेँ आयोजित कराने संबंधी मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश के आदेश को तत्काल निरस्त किया जाये

#सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर ट्रस्ट द्वारा मंदिर निर्माण के धार्मिक कार्य को संघ और भाजपा ने राज्य प्रायोजित घटना में बदला

#संविधान के अंतर्गत भारतीय राज्य कोई धार्मिक संबद्धता नहीं रख सकता: सर्वोच्च न्यायालय की प्रस्थापना

#डबल इंजन सरकार को चाहिये कि जनता के प्रति दायित्वों का निर्वाह करे और सुशासन के बल पर वोटों की उम्मीद करे: डा॰ गिरीश

लखनऊ- 27 दिसंबर 2023, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव द्वारा सभी जिलाधिकारियों और मंडलायुक्तों को भेजे उस आदेश, जिसमें प्राण प्रतिष्ठा से पहले सरकारी स्तर पर धार्मिक क्रियाएं आयोजित कराने का निर्देश दिया है, को संविधान विरोधी बताते हुये इसे तत्काल प्रभाव से रद्द करने की मांग की है। 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले भगवा माहौल बनाने के उद्देश्य से किए जा रहे इन आयोजनो में भाजपा और उसकी डबल इंजन सरकारों ने सारी संवैधानिक मर्यादायें लांघ कर पूरी शासकीय मशीनरी झोंक दी है।

मुख्य सचिव के इस फरमान के मुताबिक मंडलायुक्तों और जिलाधिकारियों को मकर संक्रान्ति से लेकर 22 जनबरी को होने वाले प्राण-प्रतिष्ठा समारोह तक, सरकारी तौर पर विभिन्न आयोजन कराने हैं।

यहां जारी एक प्रेस बयान में भाकपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य डा॰ गिरीश ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर ट्रस्ट द्वारा कराये जा रहे मंदिर निर्माण जो कि एक धार्मिक क्रिया है, को राजनैतिक रूप से भुनाने के उद्देश्य से आरएसएस और भाजपा ने एक राज्य प्रायोजित घटना में बदल दिया है। प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री- उत्तर प्रदेश एवं  दोनों सरकारों के अन्य पदाधिकारी इन आयोजनों में पूरी तरह से लिप्त हैं। इन आयोजनों में उनके द्वारा जनता के धन का अपव्यय भी बड़े पैमाने पर किया जा रहा है।

जबकि माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने स्पष्ट कहा है कि भारत में शासन का मूलभूत सिध्दांत यह है कि संविधान के अंतर्गत भारतीय राज्य कोई धार्मिक संबद्धता नहीं रख सकता।

लेकिन सत्तारूढ़ शासन समूह द्वारा उपर्युक्त आयोजन में इस मर्यादा का लगातार उल्लंघन किया जा रहा है।

डा॰ गिरीश ने आरोप लगाया कि उपर्युक्त आयोजन के माध्यम से अपने दल के लिये वोट उत्पादन में अति व्यस्त डबल इंजन सरकार जनता के प्रति अपने दायित्वों की पूरी तरह से भूल चुकी हैं। हालात यह हैं कि अभी तक लोग डेंगू से मर रहे थे तो अब सर्दीजनित अस्थमा और ह्रदय रोगों के शिकार बन रहे हैं। सरकारी अस्पताल  चिकित्सकों, विशेषज्ञों, उपकरणों और उसके तकनीशियनों की कमी से जूझ रहे हैं तो निजी अस्पतालों में इलाज बेहद महंगा बन चुका है। कानून-व्यवस्था ध्वस्त पड़ी है और महंगाई बेरोजगारी और भ्रष्टाचार ने लोगों का कचूमर निकाल रखा है। सरकार को चाहिये कि पहले वो राजधर्म निभाये और सुशासन से वोटों की उम्मीद लगाए।

डा॰ गिरीश, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य

 भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी

 

»»  read more

शनिवार, 22 जुलाई 2023

 

प्रेस नोट

लखनऊ- 22 जुलाई 2023,  भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य तथा उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश एवं राजस्थान के प्रभारी डा॰ गिरीश ने इन राज्यों में भाकपा की चुनावी तैयारियों के संबन्ध में निम्न प्रेस नोट जारी किया है।

भाजपा को हराने तथा विधान सभाओं और लोक सभा में पर्याप्त प्रतिनिधित्व पहुंचाने के लक्ष्य के साथ चुनावी तैयारियों में जुटी भाकपा

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ( CPI ) की राष्ट्रीय परिषद ने शीघ्र होने वाले पाँच राज्यों के विधान सभा और अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनावों की तैयारियों में जुटने का फैसला लिया है।

हाल ही में ( 14 से 16 जुलाई ) नई दिल्ली में संपन्न  पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में 2023 में होने वाले पाँच राज्यों- राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलांगाना एवं मिज़ोरम विधान सभाओं तथा 2024 में होने वाले लोक सभा चुनावों में भाजपा को हराने तथा विधान सभाओं और लोक सभा में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का प्रतिनिधित्व हासिल करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

इस संबन्ध में जानकारी देते हुये भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य डा॰ गिरीश ने बताया कि राष्ट्रीय परिषद ने सभी राज्य इकाइयों को निर्देश दिया है कि वे अपनी चुनावी तैयारियों को तेज करें और चुनाव क्षेत्रों और प्रत्याशियों की सूची तैयार करें। उन्हें चुनावी मशीनरी तैयार करने और फंड एकत्रित करने के निर्देश भी जारी किए गए हैं।

डा॰ गिरीश जो कि केन्द्र की ओर से उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश एवं राजस्थान के प्रभारी हैं, ने बताया कि तीनों ही राज्यों में भाकपा पहले ही इलैक्शन मोड में आ चुकी है। उत्तर प्रदेश में भाकपा मुद्दों पर आंदोलनों के अतिरिक्त क्षेत्रीय कार्यकर्ता बैठकें आयोजित कर रही है और 12 अगस्त को चित्रकूट में विशाल रैली का आयोजन किया जा रहा है। वहीं 12 एवं 13 अगस्त को होने जा रही राज्य काउंसिल की दो दिवसीय बैठक में सीटों को चिन्हित करने, फंड इकट्ठा करने तथा वामपंथी जनवादी दलों के साथ बने साझा कार्यक्रमों को सफल बनाने की रणनीति पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।

मध्य पदेश और राजस्थान जहां इसी वर्ष विधान सभा चुनाव होने वाले हैं में लड़ी जाने वाली सीटों को चिन्हित किया जा चुका है और कई जगह प्रत्याशी भी तय किए जा चुके हैं। दोनों ही राज्यों में चुनाव लड़े जाने वाले जिलों में तैयारियों के संबन्ध में जिला काउंसिलों की बैठकें हो रही हैं और फंड एकत्रित करने का आह्वान किया गया है। दोनों ही राज्यों मे कई स्थानों पर क्षेत्रीय रैलियाँ आयोजित  की गईं हैं और वामपंथी जनवादी दलों के साथ बैठकें कर संयुक्त रणनीतियां बनाई गईं हैं। चुनावी तैयारियों को धार देने को शीघ्र ही दोनों राज्यों में राज्य काउंसिल बैठकें आयोजित की जाएंगी।

डा॰ गिरीश, सदस्य राष्ट्रीय कार्यकारिणी

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी  

 

»»  read more
Share |

लोकप्रिय पोस्ट

कुल पेज दृश्य