भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का प्रकाशन पार्टी जीवन पाक्षिक वार्षिक मूल्य : 70 रुपये; त्रैवार्षिक : 200 रुपये; आजीवन 1200 रुपये पार्टी के सभी सदस्यों, शुभचिंतको से अनुरोध है कि पार्टी जीवन का सदस्य अवश्य बने संपादक: डॉक्टर गिरीश; कार्यकारी संपादक: प्रदीप तिवारी

About The Author

Communist Party of India, U.P. State Council

Get The Latest News

Sign up to receive latest news

फ़ॉलोअर

शुक्रवार, 25 जून 2010

जमीनों की लड़ाई लड़ेगी भाकपा

किसानों की उपजाऊ जमीनों के अधिग्रहण के खिलाफ लगातार संघर्षरत भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने अब भूमिहीनों में तमाम तरह की फालतू जमीनों को बंटवाने का आन्दोलन भी छेड़ दिया है। हाल ही में भाकपा ने लखनऊ की मोहनलालगंज तहसील के समैसी आदि ग्रामों की सीलिंग की जमीन को भूमिहीनों में बंटवाने को आन्दोलन किया था।अब भाकपा ने बहराइच जनपद के अन्तर्गत घाटे के कारण समाप्त किये जा रहे केन्द्र सरकार के तीन कृषि फार्मो-बगुलाहिया, कोलिया गौड़ी तथा गिरजापुरी की जमीनों को भूमिहीनों में बंटवाने को आन्दोलन छेड़ दिया है जबकि पूंजीवादी पार्टियां इन जमीनों को बड़े-बड़े भू-माफियाओं को पट्टों पर देने की वकालत कर रही हैं।भाकपा राज्य कार्यालय द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार उपर्युक्त तीनों फार्मों की जमीनों को भूमिहीनों में बंटवाने के लिये छोटे किसानों और खेतिहार मजदूरों की एक विशाल आम सभा 20 जून को 11ः00 बजे बगुलहिया फार्म पर होगी। इस सभा को पार्टी के राज्य सचिव डॉ. गिरीश, वरिष्ठ नेता का. अशोक मिश्र, पूर्व विधायक का. इम्तियाज अहमद, राष्ट्रीय परिषद सदस्य का. अरविन्द राज स्वरूप एवं खेत मजदूर नेता का. मोती लाल एडवोकेट के अलावा कई स्थानीय नेता सम्बोधित करेंगे।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Share |

लोकप्रिय पोस्ट

कुल पेज दृश्य